तेजाब -- एक दर्दनाक पागलपन

लक्ष्मी अगरवाल (दाएं)और छपाक पिक्चर   में उनका अभिनय करने वाली दीपिका पादुकोण 
ACID(तेज़ाब ) --- यह चीज़ क्या है? क्या है ए तेज़ाब?कोई ऐसी वस्तु है जो मानव जीवन के लिए अतिआवश्यक है या sustainable development अथवा ग्लोबलाइजेशन के लिए महत्वपूर्ण !!!???है क्या यह तेज़ाब ?आखिर इसमें ऐसी क्या खूबी है या इसकी मानव जीवन में ऐसी क्या ज़रूरत है जो यह जल से भी सस्ता मिलता है और आसानी से उपलब्ध हो जाता है ? ऐसा क्या है इस तेजाब में ?? जहाँ तक मुझे पता है यह कोई human फ्रेंडली चीज़ तो बिलकुल भी नहीं है ...और नाही इसका इस्तमाल किसी भले कार्य में किआ जाता है बल्कि इसका इस्तमाल तो बदले कि भावना से किया जाता है अब आप पूछेंगे कैसे तो सुनिए,हमारे देश में आमतौर पर तेजाब का इस्तमाल लडकियों के जीवन को बर्बाद करने के लिए किआ जाता है...तोअगर एक लड़का किसी लडकी को पसंद करता है लेकिन वह कन्या उसे पसंद नही करती तो इस बात का बदला लेने का अचूक उपाय है कि हम उस लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंक दे जिससे कि ना केवल उसका चेहरा बल्कि उसका जीवन उसके सपने उसकी आशाएं सब जलकर खाक हो जाएँ ..हमारे देश में तो लड़कियों से ज्यादा लडको के जन्म पर जश्न मनाया जाता है उन्हें बड़े ही लाड प्यार से पाला पोसा जाता है....कहते हैं कि लड़के ही वंश को आगे बढ़ाते हैं वही मातापिता का सहारा होते हैं तो क्या बचपन में माएं अपने लाडलों को इज्ज़त करना नहीं सिखाती लड़कियों की क्या यह नही सिखाती कि रिश्ते नाही ज़बरदस्ती से बनाए जाते हैं और नाही रिश्तों में बदले कि भावना का होना  उचित है....और अगर सिखाती हैं तो आखिर क्यों हमारे देश में तेजाब फेंकने जैसी घटनाएँ आयेदिन अख़बारों कि सुर्ख़ियों में शुमार रहती हैं क्यों????क्यों सिनेमाजगत के निर्देशकों को छपाक जैसी पिक्चरें बनानी पडती हैं आखिर क्यों क्यों क्यों???
अब मेरे इस लेख के आप सभी पाठकगण यह सोच रहे होंगे और आप सभी के मन में यह सवाल अवश्य उत्पन्न हो रहा होगा कि मैंने मुद्दा तो उठा दिया कि यह गलत है परन्तु इस घटना के रोकथाम या इस विषय कि वर्तमान स्थिति में  परिवर्तन लाने के लिए क्या क्या कदम उठाय जा सकते हैं.....तो जी हाँ पाठक गणों अब मैं आप सभी का ध्यान उसी ओर आकर्षित करना चाहूंगी 


सबसे पहले तो जो कार्य सबसे पहले करना है वो है इसके बिकने पर पूर्णतः रोक,जो कि सरकार द्वारा कई बार आदेश करने के बावजूद भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है....तो सरकार कोई एस नियम लाए जिससे कि इसकी बिक्री ही बंद हो जाए पूर्णत...जिससे कि ना केवल इसकी उपलब्धता ना के बराबर होजाएगी बल्कि तेजाब फेंकने कि खबरों में भी घटोतरी होगी......
दूसरा कदम जो भी व्यक्ति यह कार्य करता है,उसकी सजा----जहाँ तक मेरा ज्ञान है तो एसी घटनाओं को करने वालों को कानून कि किताबों के अनुसार मात्र जी हाँ मात्र 10 साल कि सजा देने का प्रावधान है.अब आप यह बताएं कि यह कैसा न्याय है हमारे देश का ?यह कैसा कानून है?यह तो सचमुच एक अँधा कानून है....ज़रा एक बार खुद सोचिये जो पीड़ित है इस तेजाब फेंके जाने कि घटना से उसका तो पूरा जीवनयापन ही कठिन होगया और आरोपी को मात्र 10 साल कि जेल जिसमे भी वह कितनी बार bail पर बाहर आजाता है कभी किसी बहाने से तो कभी किसी बहाने से......तो दूसरा महत्वपूर्ण कदम जो सरकार को उठाने कि आवश्यकता है वो है इसकी सजा में पूर्णतः परिवर्तन......तेजाब फेंकना हो या rape जैसी घटनाओं का आरोपी हो सजा होनी चाहिए तो मात्र एक फांसी जी हाँ सीधा फाँसी क्यूंकि इन दोनों ही घटनाओं के बाद पीडिता एवं उसके परिवारजनों खासकर कि मातापिता  का जीवन बेहद ही कठिन हो जाता है.....हमारे समाज कि एक और बुरे यह है कि ऐसी  स्तिथि मेंजिनलोगो पीडिता के साथ खड़ा होना  चाहिए वही अपने मन सम्मान इज्ज़त और प्रतिष्ठा के लिए सबसे पहले साथ छोड़ देते हैं...जी हाँ मैं बात कर रही हूँ रिश्तेदारों की....उन्हें इस स्तिथि में भी एक ही कार्य करना योग्य लगता है वो है ताने मारना और ताने भी तो कैसे कि और छूट दो बेटी को और घुमने दो लडको के साथ यही होगा......अब कैसे होगी इसकी शादी...और ना जाने क्या क्या.....वह एक भी बार पीडिता और उसके मातापिता कि मनोस्तिथि के बारे में नहीं सोचते.....तो जब अपने ही साथ छोड़ देते हैं तो फिर कानून से  पीडिता कि उम्मीदें जुड़ी होती हैं जो मात्र दस साल में ही ऐसे दरिंदो को रिहा करने का उपाय रखता है!!!!!!!!!!!

अंत में मैं अपने लेख को उस पंक्ति से समाप्त करना चाहूंगी जो कि अपने देश कि मशहूर acid attack survivor laxmi agrawal ने अपने एक speech में बोली थी कि ""He threw acid on my face, not on my dreams ""


Comments

Soumya saxena said…
Amazing blog.��������
Ritzey said…
Kudos to you... Beautifully written 👍👌
Aadya Bhargava said…
thank you bhabhijaan
Aadya Bhargava said…
lots ऑफ़ love माँ 💕💕💕💕💕💕
Abhinav . said…
So amazing thinking

Popular Posts